गिरिडीह जिले के देवरी में 10 दिनों पूर्व एक नाबालिग बच्ची के गायब होने के बाद हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इतना ही नहीं हत्या आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के तुरिया टोला चतरो में एक नाबालिग बच्ची के गायब होने की परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बच्ची के गायब होने के तीन दिनों बाद उसका शव देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोडीया गांव में झाड़ी में फेंका हुआ मिला। उक्त मामले का उद्भेदन के लिए खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान टीम ने संदेह की स्थिति में गुजरात के सूरत से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए देवरी थाना क्षेत्र निवासी राज कुमार हाजरा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश के कारण उसने अपने सहयोगी अनीता देवी के साथ मिलकर बच्ची की अपहरण कर हत्या कर दी। इसके साथ ही एसपी डाॅ विमल कुमार ने बताया कि राज कुमार हाजरा के खिलाफ देवरी थाना में पहले भी 6 मामले दर्ज हैं। जिनमे तीन डकैती, एक विस्फोटक अधिनियम के तहत और दो बरगली के काण्ड शामिल हैं।
साथ ही बताया कि घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटर साइकिल और 2 मोबाइल फोन को भी पुलिस द्बारा बरामद कर जब्त कर लिया गया है।