Site icon GIRIDIH UPDATES

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए देवरी की नाबालिग बच्ची की अपहरण कर हत्या की घटना को दिया था अंजाम, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Share This News

गिरिडीह जिले के देवरी में 10 दिनों पूर्व एक नाबालिग बच्ची के गायब होने के बाद हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इतना ही नहीं हत्या आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।

इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के तुरिया टोला चतरो में एक नाबालिग बच्ची के गायब होने की परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बच्ची के गायब होने के तीन दिनों बाद उसका शव देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोडीया गांव में झाड़ी में फेंका हुआ मिला। उक्त मामले का उद्भेदन के लिए खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान टीम ने संदेह की स्थिति में गुजरात के सूरत से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए देवरी थाना क्षेत्र निवासी राज कुमार हाजरा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश के कारण उसने अपने सहयोगी अनीता देवी के साथ मिलकर बच्ची की अपहरण कर हत्या कर दी। इसके साथ ही एसपी डाॅ विमल कुमार ने बताया कि राज कुमार हाजरा के खिलाफ देवरी थाना में पहले भी 6 मामले दर्ज हैं। जिनमे तीन डकैती, एक विस्फोटक अधिनियम के तहत और दो बरगली के काण्ड शामिल हैं।
साथ ही बताया कि घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटर साइकिल और 2 मोबाइल फोन को भी पुलिस द्बारा बरामद कर जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version