आज गिरिडीह जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 51 वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम चम्पाई सोरेन आज गिरिडीह आ रहे हैं. यहां सीएम जिले में कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन नगर भवन से करेंगे.
इसके बाद सीएम झंडा मैदान में आयोजित झामुमो के 51 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. वहीं आपको बता दे की आज गिरिडीह की धरती से पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी करेगी. इसे लेकर झामुमो के कार्यकर्ताओं में अजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
इसको लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और एसपी दीपक कुमार शर्मा झंडा मैदान और नगर भवन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान गिरिडीह विधायक ने बताया इस स्थापना दिवस को इस बार झामुमो के कार्यकर्ता पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोश मार्च दिवस के रूप में मना रहे हैं.
आज का दिन गिरिडीह के साथ – साथ राज्य के लिए भी काफी ऐतिहासिक दिन रहेगा। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और कार्यकर्ताओं के गिरिडीह पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।