Site icon GIRIDIH UPDATES

आ रहा है चक्रवती तूफान गुलाब, झारखंड में भी दिखेगा असर

Share This News

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर ने डीप डिप्रेशन का रूप ले लिया है। इसका असर गिरिडीह और आसपास रविवार की शाम से दिखने लगेगा। खाड़ी में आने वाले इस चक्रवात का नाम गुलाब है जिसका नामकरण पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने किया है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद की मानें तो उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी वाले हिस्से में डीप डिप्रेशन बन गया है जो 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

इस तूफान के ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम के पास पहुंचकर बेहद ताकतवर चक्रवात का रूप लेने की संभावना जताई गई है।
26 सितम्बर को इसके कलिंगपट्टनम के आस पास विशाखापटनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओड़िसा के तटों को पार करने की संभावना है। जिस वजह से बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

Exit mobile version