क्राइम गिरिडीह

टोटो चालकों पर मारपीट एवं दुकान में तोड़फोड़ कर छिनतई करने का आरोप, दंपति ने नगर थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

Share This News

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक में एक दुकानदार दंपति ने नगर थाना में आवेदन देकर कुछ टोटो चालकों के विरुद्ध मारपीट करने एवं दुकान में तोड़फोड़ कर छिनतई करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संचालक नीरज सिन्हा एवं उनकी पत्नी ऋतु कुमारी ने बताया कि कुछ टोटो चालक उनके दुकान के बाहर लगातार मनमाने ढंग से टोटो लगाते आ रहे है और मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं।

आज भी जब कुछ टोटो वाले उनके दुकान के बाहर टोटो लगाए तो उनके दुकान के स्टाफ के द्वारा उन्हें टोटो हटाने को कहा लेकिन वे टोटो चालक उल्टा गाली गलौज करते हुए दुकान में भी तोड़ फोड़ किए और उनके स्टाफ एवं उनके साथ मारपीट भी किए साथ ही मारपीट के दौरान हाथ से सोने की अंगूठी और गले से सोने की लोकेट छीन ली।उन्होंने कहा कि टोटो चालकों की सारी गुंडागर्दी उनके सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उन्होंने प्रशाशन से मांग किया है कि इन टोटो चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।