आसनसोल मंडल के रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने गिरिडीह स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ रेलवे के अधिकारियों की अलग-अलग टीम भी थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हावड़ा-गिरिडीह सीधी रेल सेवा का परिचालन फिलहाल भविष्य के गर्त में है। यात्रियों की सुविधा को लेकर मधुपुर-गिरिडीह रेललाइन पर दिन में भी ट्रेन का परिचालन अब पूरी तरह से नियमित कर दिया जाएगा। दोपहर में अभी ट्रेन बंद है, अब यह भी चालू होगी। कहा कि यात्रियों को सुविधा प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता है।
ऐसे में यात्रियों को हर सुविधा देने की दिशा में पहल करते हुए व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में टिकट काउंटर, शौचालय, प्रतीक्षालय, पार्किंग क्षेत्र, पेयजल की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के मौके पर सिनियर डीसीएम सांतनु चक्रवर्ती, सिनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा, टीआई एमडीपी यूके चौधरी, स्टेशन प्रबंधक एमके बरनवाल, मो जाकिर हुसैन, सत्येंद्र मोदी, गणेश प्रसाद साहू, मिथिलेश कुमार भारती के अलावा अन्य मौजूद थे।