Site icon GIRIDIH UPDATES

पचंबा उच्च विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक स्व. विरही जी के याद में हुआ वृक्षारोपण 31 वर्षों तक पचंबा उच्च विद्यालय में दी थी सेवा

Share This News

गिरिडीह के जाने माने सेवानिवृत शिक्षक स्व. धीरेन्द्र प्रसाद विरही के दशकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों द्वारा पचंबा हाई स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें स्व. विरही जी के परिजनों के अलावे गायत्री परिवार के गिरिडीह प्रमुख कामेश्वर सिंह, पूनम बरनवाल, नरेश यादव सहित कई लोग शामिल हुए। इस दौरान उनके पुत्र विभु मोहन व आलोक रंजन के अलावा पुत्री वंदना गुप्ता, दामाद संजय गुप्ता, भतीजे राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मलय वाहन गुप्ता सहित सभी पोते-पोतियों, नातियों सहित एवं अन्य परिजनों के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पीपल, नीम, अशोक सहित कई छायादार पेड़ के अलावे कई प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाये गये।

मौके पर स्व. विरही जी के पुत्र विभु मोहन व आलोक रंजन ने बताया कि उनके पिता स्व. धीरेन्द्र प्रसाद विरही ने पचंबा हाई स्कूल में 31 वर्षों तक अपनी सेवा दी थी। उनसे जुड़ी हुई कई यादें स्कूल परिसर में मौजूद है। इसलिए उनकी याद में आज स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया है। कहा कि वे पिछली कई पीढ़ियों के प्रेरणाश्रोत व एक आदर्शवादी शिक्षक की जीती जागती मिसाल रहे हैं। वे गायत्री परिवार के लिए समर्पित वरिष्ठ परिजन व आधार स्तंभ थे। उन्होंने बतौर शिक्षक रहते हुए अपने लिए स्व निर्धारित आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया था। वृक्षारोपण के दौरान कई छात्रों के अलावे गायत्री परिवार के परिजन, पचम्बा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version