भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के द्वारा डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पंचबा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में 100 से अधिक वृक्ष लगाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन को देखते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। हम सभी जानते हैं कि वृक्षारोपण प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने का सबसे सार्थक उपाय है।
वरीय शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि एलआईसी ने तय किया है कि जितनी पॉलिसी पिछले वर्ष हुई है ,उतना वृक्ष इस वर्ष लगाया जाएगा। शाखा प्रबंधक सुमित गुप्ता ने कहा कि पहले भी हम लोग वृक्षारोपण का कार्यक्रम किए थे आगे भी विभिन्न सरकारी स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।
स्कूल के प्रधानाचार्य केशव ने कहा कि आज हमारे स्कूल में एलआईसी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया इसके लिए एलआईसी के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद तथा उनसे आग्रह है कि आगे भी हमारे स्कूल में कार्यक्रम करते रहें ताकि बच्चों का मनोबल बढ़ा रहे।
कार्यक्रम में वरीय शाखा प्रबंधक अरुण कुमार, बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश, शाखा प्रबंधक सुमित गुप्ता, राजेश कुमार उपाध्याय, अनुराग मुर्मू, विजय कुमार सहित स्कूल के कई शिक्षक बच्चे और बच्चियों ने भाग लिया।