Site icon GIRIDIH UPDATES

हुल दिवस के मौके पर आजसू पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Share This News

हुल दिवस के मौके पर आजसू पार्टी गिरिडीह इकाई के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नया परिसदन भवन गिरिडीह में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय साहू तथा संचालन अमित यादव के द्वारा किया गया हैं इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कंपू यादव ने कहा कि 30 जून को पूरे प्रदेश में आजसू पार्टी के द्वारा हुल दिवस मनाया जा रहा हैं

हम लोग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में शहीदों के बलिदान को याद करके उसके द्वारा किए गए हक की लड़ाई को कैसे लड़ा गया था वो लोगों को बताने का प्रयास किया जा रहा हैं तथा संजय साहू ने कहा कि 30 जून 1855 को संथाल परगना के क्षेत्रों में सिंदो कान्हु के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अंग्रजों तथा साहूकारों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ा गया हैं

जिस प्रकार अंग्रजों के द्वारा महिलाओं के साथ, बच्चों के साथ, अत्याचार किया गया था । यहां के लोगों के जमीनों पे अंग्रेज कमीशनों के द्वारा लूटने का प्रयास किया गया था उसी को लेके उस समय हजारों लोग विद्रोह करने का काम किया था उस लड़ाई में हजारों लोगों की जान चली गई ये लड़ाई कई सालों तक चला जिसमें सिंदौ कान्हु, काल भैरव, फूलों झानों आदि की जान चली गई थी और उसी समय से पूरे देश में धीरे धीरे अंग्रजों के खिलाफ आवाज उठाई जाने लगी थी उसी को देखते हुवे आज आजसू पार्टी के द्वारा शहीदों के सम्मान में इस प्रकार की कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। मौके पे आजसू छात्र नेता अमित यादव, राजेश पंडित, विशाल वर्मा, राजेश स्वर्णकार, छबन पासी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version