आज जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और तत्पश्चात उनके जीवन पर एक परिचर्चा कर मनाई गई इस अवसर पर परिचर्चा में अपने विचारों को रखते हुए जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि बचपन से ही इंदिरा जी का जीवन राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहा देशभक्ति से ओतप्रोत माता पिता के संघर्षमय जीवन को देखकर ही उनका बचपन बीता जो बड़ा होकर राष्ट्र निर्माण में सहायक रहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदेश प्रतिनिधि सतीश केडिया ने कहा की इंदिरा जी का जीवन अंतिम दम तक देश सेवा के लिए समर्पित रहा
जिन्होंने अपने जीवन की कुर्बानी राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए दे दी जिनके खून में ही देश सेवा रही है आज हम सभी कांग्रेश कर्मियों का यह फर्ज है कि आज हम सभी मिलकर उनके दिखाए रास्ते पर चलें और देश और कांग्रेस को मजबूत करें इस अवसर पर मुख्य रूप से जैनुल अंसारी, पारसनाथ मित्रा, महमूद अली खान, आबिद अंसारी, राजेश तूरी, नोकलाल वर्मा, नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हसनैन अली, महासचिव यश सिन्हा, मोहम्मद निजामुद्दीन सहित सभी प्रमुख कांग्रेसी मौजूद थे