गिरिडीह झारखण्ड

दिवंगत आत्मा स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद सिन्हा का उसरी बचाओ अभियान के सदस्यो के द्वारा दी गई है श्रद्धांजलि

Share This News

उसरी बचाओ अभियान की कोर कमिटी की सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम सिन्हा के दिवंगत पति स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद सिन्हा के जन्म जयंती के उपलक्ष में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के लगभग 400 बच्चों के बीच स्टेशनरी का वितरण किया गया। इन बच्चों के बीच उसरी नदी के महत्व पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम इस अभियान की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय बरमसिया से की गई यहां लगभग 60 बच्चों के बीच कॉपी, कलम, चॉकलेट, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

इस विद्यालय के बाद प्राथमिक विद्यालय अरगाघाट के 60 बच्चों के बीच उपरोक्त स्टेशनरी का वितरण किया गया। तृतीय चरण में रविदास टोला शीतलपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगभग 250 बच्चों के बीच स्टेशनरी का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनुलाल मरांडी ने स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद सिंह को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी एवं बताया कि आज के दिन उनके परिवार द्वारा बच्चों के बीच उसरी नदी को बचाने को लेकर किया जा रहा जागरूकता अभियान एवं स्टेशनरी वितरण काफी सराहनीय है।

इस अवसर पर कुसुम सिन्हा, उनके पुत्र कुमार राजीव, पुत्रवधू कुमारी रितिका, उसरी बचाओ अभियान के राजेश सिन्हा, प्रभाकर कुमार, सोमनाथ केसरी, रामजी प्रसाद यादव, कृष्ण मुरारी शर्मा ,मिथुन चंद्रवंशी,लखन गुप्ता आदि उपस्थित थे । समाज सेवी कुसुम सिन्हा ने नुनुलाल मरांडी,राजेश सिन्हा,राम जी यादव,रोकी नवल,मिथुन चंद्रवंशी,चंदन पांडे के अलावा दर्जनों को पति के याद में उपहार भी गिफ्ट किया,इस मौके पर बेटा गोलू और बहु भी मौजूद थे,उसरी बचाओ अभिया के दर्जन भर मेंबर मौजूद थे,कृष्ण मुरारी शर्मा,राजेश सिन्हा और राम जी यादव ,प्रभाकर कुमार और सोमनाथ कुमार ने अभियान के तहत ऐसे कार्यकर्म करवाने के कुसुम सिन्हा और इनके परिवार को धन्यवाद दिया,समाजसेवी भूपेंद्र प्रसाद सिन्हा की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की है