आइडिया गिरिडीह के द्वारा पचम्बा में 30 दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर का निःशुल्क वितरण किया गया। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट धनबाद एवं जीव दया फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से यह वितरण सम्पन्न करवाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को संस्था के द्वारा जो ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर दिया गया है यह इनके जीवन में बदलाव लायेगा । आवागमन के साथ साथ रोजी रोजगार, पढ़ाई-लिखाई में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि ट्राई साइकिल व व्हील चेयर मिलने के बाद सभी दिव्यांग खुश नजर आये , ट्राई साइकिल व व्हील चेयर उनके जीवन को गति प्रदान करेगी ।
झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि दिव्यांग अभिशाप नहीं है इन्हें सहयोग करने की आवश्यकता है, इनको हौसला देने की जरूरत है कार्यक्रम में जमुआ के दिव्यांग सुधीर कुमार राम, देवरी के संतोष कुमार राय , धनवार के प्रकाश प्रसाद वर्मा, बेंगाबाद के मंगर महतो, पीरटांड़ के रविकांत गोस्वामी, गिरिडीह की सरीता कुमारी, डुमरी के सहदेव यादव, बिरनी के उमेश शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, गोपाल साव, दीपक कुमार, जागेश्वर वर्मा, बालेश्वर साव, दिनेश वर्मा, लक्ष्मण महतो, अरविन्द पाण्डेय, तोतो महतो सहित कुल 30 दिव्यांग को निःशुल्क ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर प्रदान किया गया ।