Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: खड़ी ट्रक में अचानक लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू

Share This News
गिरिडीह बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएच2 पर झरी पुल के पास लोगो को भयानक नजारा देखने को मिला। दरअसल वहां खड़ी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में लगी आग को देखकर सड़क पर अफरातफरी माहौल बन गया और कुछ देर के लिए सड़क पर गाड़ियों का आवागमन भी बंद हो गया।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सूझ भुज के कारण, पास के एक खटाल से पानी का पाइप जोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुच गई। इस बीच फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी सूचना दे दी गयी। स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था और स्थिति सामान्य हो गई थी। साथ ही सड़क निर्माण में लगी कंपनी से बातचीत कर पानी के टैंकर की मांग भी की गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा। बताया गया कि ट्रक बक्सर से गेहूं लोड कर धनबाद जा रही थी।
Exit mobile version