गिरिडीह। सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर गिरिडीह का प्रसिद्ध स्टील कंपनी टफकॉन टीएमटी की सौजन्य से श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क फल का वितरण किया गया। इस मौके पर गिरिडीह के बाबा दुखहरण नाथ मंदिर परिसर में टफकॉन टीएमटी की तरफ से स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के बीच फल का वितरण किया गया।
बताते चलें कि सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर भी टफकॉन के सौजन्य से शिवभक्तों के बीच निःशुल्क फल वितरित किया गया था। मौके पर उपस्थित टफकॉन टीएमटी के लोगों ने बताया कि सेवा धर्म को निभाते हुए कम्पनी की तरफ से सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था की गई है।
सावन के प्रत्येक सोमवारी को कम्पनी की तरफ से स्टॉल लगाकर फल वितरित किया जाएगा। कहा कि सावन माह में सोमवारी का विशेष महत्व है। काफी संख्या में शिवभक्त विभिन्न शिवालयों में भगवान भोले को जल चढ़ाने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सेवा के भाव से टफकॉन कंपनी के द्वारा यह काम किया जा रहा है।