आमलोगों को अपने जाल में फंसा कर बैंक खाता में डाका डालने वाले दो शातिरों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया गाँव के संतोष मंडल और तुलसी मंडल शामिल हैं। इनमें संतोष मंडल पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले में 1 साल की सजा काट चुका है। इन दोनों की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली सूचना के आधार पर की गई है।
उक्त आशय की जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी डॉ बिमल कुमार को यह सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाँटांड स्थित एक घर में जिसका निर्माण कार्य चल रहा है वहाँ रह कर कुछ साइबर ठग द्बारा कई दिनों से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उपरोक्त सूचना के बाद एसपी डाॅ विमल कुमार ने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने पपरवाँटांड स्थित मकान में छापेमारी की और इन दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।
साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि इनलोगों के पास से 6 मोबाइल, 9 सिमकार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 एटीएम और 1 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया है। इन अभियुक्तों ने बताया है कि वे लोग कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएम किसान समन निधि योजना, कस्टमर सपोर्ट, बिजली बिल अपडेट आदि सर्विस का एपीके फाइल भेजते थे और ठगी करते थे।