गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो लोगों के व्हाट्सएप को फर्जी लिंक भेज कर हैक कर ठगी करते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाड़ीह का अनुज प्रसाद और जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेटकरमाटांड़ गांव का धीरन मंडल है. इन दोनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड और 5 एटीएम कार्ड बरामद किए है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह जिले के बगोदर और गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गुंजन कुमार, पुनित कुमार, कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, आरक्षी जितेंद्र कुमार महतो, और दामोदर प्रसाद मेहता को शामिल किया गया.
इस दौरान साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने बगोदर और गांडेय के इलाके में छापेमारी कर इन दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों साइबर अपराधियों से जब पुलिस ने पुछताछ की तो इन्होंने बताया कि यह इन लोगों के द्वारा लोगों को फर्जी लिंक भेजा जाता था और फिर उनका व्हाट्सएप हैक करके ठगी की जाती थी.
इसके अलावा ये दोनों साइबर अपराधी मित्र एप के माध्यम से लोगों के ई वॉलेट का नंबर प्राप्त कर उन्हें कॉल कर पैसे की ठगी करते थे. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान निरंतर जारी है और लगातार पुलिस को सफलताएं भी मिल रही है.