दो दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय योगासन सपोर्ट प्रतियोगिता का समापन आज हो गया। गिरिडीह योगासन स्पोर्ट संघ के महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर के 200 प्रतिभागीयो ने भाग लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सलूजा गोल्ड के चैयरमेन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा उपस्थित थे इसके अलावा क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तर्वे, मारवाड़ी यूआ मंच प्रेणना साखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल झारखंड पिकल बॉल संघ के अध्यक्ष राजेश जलान विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन बगेड़िया उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता को सम्पन कराने में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा का बहुत बड़ा योगदान रहा और यह प्रतियोगिता उनके सहयोग से ही कराई गई जिसके लिए गिरी योगासन संघ सदा इनका आभारी रहेगा।
जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी अगामी राज्यस्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में श्री गुरुनानक विद्यालय, कार्मेल इंग्लिश स्कूल, सीसीएल डीएवी, बीएनएस डीएवी,मोगिया स्कूल, सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, बी एस यम इंग्लिश स्कूल, जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एंव अन्य संगठनों के खिलाड़ीयो ने भाग लिया जिसमे सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीत कर कार्मेल स्कुल ओवरआल विजेता और 5 स्वर्ण पदक जीत कर श्री गुरुनानक विद्याल उपविजेता रही वही तीसरे स्थान पर बीएनएस डीएवी स्कूल रहा।
मुख्य अतिथि डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि योग आज पूरे विश्व मे खेल के रूप में उभर रहा है और इसके खिलाड़ी भी अपना परचम हर जगह लहरा रहे है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह के खिलाड़ियो का प्रदर्शन देख कर दंग है और उन्होंने कहा कि उन्हें आज पता चला कि योग में ऐसे ऐसे आसान भी किया जाता है ओर गिरिडीह के बच्चे बखूबी इसको कर रहे है।उन्होंने सभी विजेताओं और सभी खिलाड़ियों को अपनी सुभकामना दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और गिरिडीह जिला योगासना संघ को हर सम्भव मदद करने का अस्वासन दिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रांची से आये पवन झा,सुजीत कुमार और गिरिडीह की पुष्पा सक्ती, दयानद जैसवाल, परमेन्द्र कुमार ने निभाया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन कोसाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने किया। इस कार्यक्रम जो सफल बनाने में योगासना संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा,सचिव अनिता कुमारी ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, आकाश कुमार स्वर्णकार, उत्तकर्ष गुप्ता, दयानंद जैसवाल, अनिल कुमार,पवन कुमार,गणेश कुमार,सौरभ वर्मा, सोनी साहा, मुक्ता कुमारी, वंदना वर्मा,एंग अन्य सभी सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिया ।