झारखंड मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 6. 2. 2024 एवं 7.2.2024 को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोलडीहा गिरिडीह में आयोजित किया गया। 6. 2. 2024 को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के प्रांगण में ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व ‘ थीम पर पोस्टर मेकिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर कौशल राज है। सभी प्रशिक्षुओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग पोस्ट को बनाया।
इनमें प्रथम पुरस्कार शिल्पा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सुधीर कुमार वर्मा, तृतीय पुरस्कार सोनी कुमारी तथा सांत्वना पुरस्कार तनु कुमारी और दृष्टि को दिया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 7.2. 24 को मतदाता जागरूकता रैली का नगर भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं ने तख्ती में वोट सबके लिए जरूरी है पर अलग-अलग स्लोगन द्वारा नारा लगाकर नगर में नारेबाजी किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० संजय कुमार सिंह ने भी अपना अहम योगदान दिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण डॉ ओमप्रकाश राय डॉ शमा परवीन प्रो० राजकिशोर प्रसाद, प्रो० संदीप चौधरी, प्रो० सोमा सूत्रधार, प्रो० धर्मेंद्र मंडल, प्रो० पोरस कुमार, प्रो० बृजमोहन कुमार, राजेश, मिंकल, अंजलि आदि का सराहनीय योगदान रहा।