Site icon GIRIDIH UPDATES

ठगी कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, गिरिडीह साइबर पुलिस ने बिहार के नौगछिया से दबोचा

Share This News

गिरीडीह। ठगी कर करोड़ों की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरीडीह साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दोनों अपराधी अजय मंडल और रामशरण राय गिरीडीह साइबर थाना कांड संख्या 07/2024 के नामजद अभियुक्त हैं. कांड अंकित होने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए थे. जिन्हें साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी कर बिहार के भागलपुर जिला स्थित नौगछिया से दबोचने में सफलता मिली है. बुधवार को प्रेस वार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पूरी जानकारी दी और अपराधियों को जेल भेजा गया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं और ठगी कर इन्होंने जामताड़ा, देवघर एवं धनबाद में ज़मीन और करोड़ों के चार पहिया वाहन समेत चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की है. गिरफ्तार अपराधी बैंक कर्मी बनकर लोगों को एसबीआई का फर्जी लिंक भेजते थे और उन्हें झांसे में लेकर लंबे समय से ठगी कर रहे थे.

बताया गया कि पकड़ा गया अपराधी अजय मंडल गिरीडीह जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड का रहने वाला है और उसका साथी रामशरण राय बिहार के बांका जिला स्थित चाँदन थाना क्षेत्र के गोपडीह का रहने वाला है. इनके पास से पुलिस ने 06 मोबाइल 14 सिमकार्ड, 05 एटीएम, 02 बोरवेल गाड़ी, 02 आधार कार्ड, 01 पैनकार्ड जब्त किया है. पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध झारखंड के अलग अलग थाना में कई कांड अंकित हैं. बताया गया कि इनके विरुद्ध दुमका के काठीकुंड थाना कांड संख्या 72/ 16, गिरीडीह साइबर थाना कांड संख्या 09/ 18, धनबाद साइबर थाना कांड संख्या 50/20 एवं गिरीडीह साइबर थाना कांड संख्या 07/ 24 दर्ज है.

Exit mobile version