गिरिडीह झारखण्ड

घरों में रहकर मनाए बकरीद का त्यौहार

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

जमुआ बकरीद को लेकर सोमवार को जमुआ थाना में शांति समिति की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने किया। बैठक में जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बकरीद मनाने के लिए लोगों से कहा ।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए बकरीद त्यौहार मनाएं ।

घर में रहकर नमाज अदा करना है ,तथा सामूहिक रूप से कहीं इकट्ठा नहीं होना है ।जमुआ के अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने कहा कि आने वाला बकरीद त्यौहार आप लोग खुशी और अमन चैन से मनाएं, कोविड के नियम का पालन करते को हुए बकरीद का त्यौहार मनाए । अपने घर में अपने परिवार के साथ नमाज अदा करें ।छोटी-छोटी अफवाह को नहीं फैलाना है। और खासकर सोशल मीडिया पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि किसी तरह का कोई अफवाह ना फैल सके।

जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में बकरीद त्यौहार को संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान भी कोविड के नियम का पालन करें।घर में ही रहकर नमाज पढ़ना है,0 4 से अधिक कहीं भी लोग एकत्रित ना हो, उन्होंने कहा कि अफवाह की सूचना पुलिस को जरूर दें ,ताकि कोई भी ऐसा कार्य न हो जिससे किसी की भावना आहत हो,कोविड का पालन करने की जरूरत है। उक्त अवसर पर पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, दीपक कुमार ,बीरबल सिंह ,मनोज पूर्ति ,समेत माले नेता मोहम्मद असगर अली,मिना दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम,मुखिया निजामुद्दीन चीना खान,तथा नारायण पाण्डेय,जाहिर,इनामुल हक,पप्पू खान,मोहम्मद असरार आलम,मोहम्मद अब्बुकर रजा, सहादत आलम,आलम अंसारी, सरताज परवेज,कयूम अंसारी,मिथुन कुमार पासवान,अस्लीम अली,नूरूल्लाह सिद्दकी,लोकनाथ वर्मा, पत्रकार सुधीर सिन्हा, मोहम्मद इकबाल,रवि राजा,बद्री यादव,योगेश पाण्डेय,ललन राय, आदि मौजूद थे।