गिरिडीह विधायक ने चाइल्ड फ्रेंडली 20 वेंटिलेटर बेड का किया उद्घाटन, कहा गिरिडीह जिला बनेगा कोविड सर्किट
giridihupdates
Share This News
काेराेना के तीसरे लहर के संकेत और उससे बच्चाें पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की आशंका से निबटने काे लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में गिरिडीह के बरमोरिया कोविड सेंटर में 20 वेंटिलेटर बेड का चाइल्ड फ्रेंडली कोविड वार्ड बनाया गया है। जिसका उद्घाटन आज गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल की मौजूदगी में किया।
इस चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है, जिसमें मनोरंजन के लिए भी कई साधन उपलब्ध कराया गया है, ताकि बच्चों को बीमार अवस्था में भी घर जैसा माहौल मिल सके। उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गिरिडीह वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। गिरिडीह जिले को कोविड सर्किट के तौर पर बदलने की तैयारी की जा रही है जिसके बाद गिरिडीह जिला कोविड सर्किट के तौर पर काम करेगा। वहीं गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कुमार गौरव, अभय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।