Site icon GIRIDIH UPDATES

पराखारो में बीओआई सीएसपी सह प्रज्ञा केंद्र का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

Share This News
जमुआ प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम पाराखारो में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा ग्राहक सेवा केन्द्र सह प्रज्ञा केन्द्र का उद्घाटन के पश्चात ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग कार्य,
आय स्थानीय,जाति, जन्म,मृत्यु सहित अन्य प्रमाण पत्र व झारभूमि सेवा सहित अन्य सेवा के लिए प्रखंड कार्यालय/ अंचल कार्यालय का चक्कर नही लगाना होगा एक ही छत के नीचे सुगमतापूर्वक सुविधा का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया शाखा पोबी पंचायत बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने जनधन योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा,जीवनज्योति बीमा योजना, केसीसी सहित अन्य विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत देते हुए सायबर अपराधियों के नित नए हथकंडे से बचाव का जानकारी दिया।
पूर्व मुखिया प्रतिनिधि चिंतामणि वर्मा ने कहा कि धर्मपुर पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जागरूकता से ही मिलेगा। तारा पंचायत सीएससी वीएलई पंकज कुमार वर्मा ने सीएससी के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दिया। प्रज्ञा केन्द्र संचालक सह बीसी संदीप वर्मा ने कहा कि अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के दिशा में प्रयाशरत रहेंगे। उक्त अवसर पर सुरेश प्रजापति,मुंशी हेम्ब्रम,विनय वर्मा,बालेश्वर महतो,अयोध्या वर्मा,करमणि महतो सहित अन्य मौजूद थे।
जमुआ:- विकाश यादव
Exit mobile version