Site icon GIRIDIH UPDATES

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए विधि संग्रह कार्यालय का गिरिडीह के गांधी चौक में हुआ उद्घाटन

Share This News

अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर निर्माण के लिए विधि संग्रह योजना के तहत इस पुण्य काम में बढ़ चढ़ कर दान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र निर्माण विधि संग्रह कार्यालय का उद्घाटन गिरिडीह के गांधी चौक में विधिवत रूप से किया गया। बताया गया कि इस कार्यालय में वार्ड 1 से 36 तक का कार्य किया जाएगा। साथ ही सभी वार्डो का हिसाब किताब लेखा-जोखा किया जाएगा।

इस दौरान वहां श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर कूपन भी काटा जाएगा। यहां पर ₹10, 100, 1000 रुपए एवं उसके ऊपर का भी रसीद काटा जाएगा। बताया गया कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लोग दान के रुप में अपने इच्छानुसार दान दे रहे हैं। और यह एक हिंदुत्व की पहचान कराती है। ज्ञात हो कि विगत 2 दिन पहले राष्ट्रपति ने 5 लाख 1 रुपए का दान देकर विधि संग्रह का उद्घाटन किया गया था।

जिसके बाद देशभर में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यालय उद्घाटन में विजय जैन, दिनेश यादव, मुकेश रंजन, संदीप खंडेलवाल, अनूप यादव, अमित कुमार, रविंद्र स्वर्णकार, रितेश पांडे, डब्लू रावनी, शुभम झा, कन्हैया पांडे, आनंद पांडे, रिशु यादव, सुरेश रजक, कुंदन केसरी, सुजीत भदानी, पंकज कन्वे, उमेश यादव, पिंटू मंडल, राजकुमार चौबे, रितिक चंद्रवंशी, विशाल वर्मा, प्रफुल्ल कुमार, रॉकी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version