आज गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मकतपुर स्थित शिवम क्लीनिक के सामने शहर का सबसे खूबसूरत रेस्टोरेंट्स आनंदम कैफे का विधिवत रूप से उद्घाटन शहर के प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ के द्वारा किया गया। इस दौरान मौके पर आनंदम कैफे के संचालक आनंद कुमार पांडेय के अलावा कई गण्यमान लोग उपस्थित रहे।
विधिवत रूप से उद्घाटन करने के तत्पश्चात प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ ने कहा कि आनंदम कैफे जैसे रेस्टोरेंट की इस स्थान पर आवश्यकता भी थी, इस रेस्टोरेंट में अच्छे कारीगर के साथ बहुत सुंदरता के सुसज्जित ढंग से फैमिली, छात्र एवं व्यवसाय करने वाले लोग स्वादिष्ट के साथ उत्तम क्वालिटी के भोजन का आनंद उठा सकते हैं ।
आनंदम कैफे के संचालक आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि मकतपुर रोड में एक सुसज्जित रेस्टोरेंट्स की आवश्यकता है।क्योंकि इस रोड में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अस्पताल के कार्यों से बहुत ही भीड़-भाड़ रहता है इसलिए इस रेस्टोरेंट में उत्तम क्वालिटी की भोजन बहुत ही किफायती कीमत उपलब्ध की गई है। वहीं मौके पर अनिरुद्ध पांडे,रंजन सिंह, डॉक्टर नीरज निर्मल,ब्रजेश पांडे ,बिनित कंधवे,अविनाश, प्रदीप, राणा ,राजन सिंह, पीतांबर झा, लोविन पांडे, ऋषभ ,आशीष,अनुज, राजेन्द्र सिंह,सुरेश राय,अवधेश सिंह, आदि उपस्थित थे।