Site icon GIRIDIH UPDATES

विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “आरोहण 2022” का आज हुआ उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह शहर में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली शैक्षणिक संस्था विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा आरोहण 2022 दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद कुशवाहा कॉलेज भंडारों के डायरेक्टर प्रोफेसर विवेकानंद के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए योजनाबद्ध पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विक्रमादित्य क्लासेज गिरिडीह के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी के लिए एकमात्र ऐसी संस्था है,

जहां पूर्व आईआईटियन से लेकर देश के बेहतरीन कोचिंग संस्थान अकाश इंस्टीट्यूट के पूर्व एवं अनुभव शिक्षक विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए कार्य कर रहे हैं और यह संस्था गिरिडीह के लिए गौरव है क्योंकि अच्छी कोचिंग संस्था के अभाव में गिरिडीह जिले के विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए रांची पटना दिल्ली कोटा इत्यादि शहरों में जाना पड़ता था लेकिन जिले के बहुत से विद्यार्थियों को वित्तीय समस्या होने की वजह से वह तैयारी करने में असमर्थ हो जाते थे। वैसे विद्यार्थियों को अपने भविष्य को ऊंची उड़ान देने के लिए गिरिडीह में विक्रमादित्य क्लासेस के उच्च शैक्षणिक योग्य शिक्षक कुमार गौरव, प्रेमजीत बरनवाल, मृगेंद्र कुमार, अजय यादव, अनुरंजन सिन्हा दिन रात मेहनत कर रहे है। यह कार्यक्रम 2 दिन तक चलेगा 12 & 13 फरवरी पहला दिन खेल कूद, पेंटिंग का कार्यक्रम हुआ। दूसरे दिन साइंस फेयर, क्विज, मैथमैथेमेटिक्स विजार्ड, डांस, सिंगिंग कार्यक्रम रखा गया है।

इस कार्यक्रम में गिरिडीह के सभी बच्चे 6 से 10 तक भाग ले सकते है । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर कुलदीप नारायण, डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर अजय, संजीव कुमार, राजेश सिन्हा ने विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा गिरिडीह जिला के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version