गिरिडीह के बनियाडीह ओपन कास्ट कोलियरी को सीटीओ मिलने के बाद विधायक सुदिब्य कुमार सोनू ने नारियल फोड़कर लोकल सेल का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक का झाकोमयू ट्रक एसोसिएशन और लोकल सरदार ने मिलकर अभिवादन भी किया।
इस खुशी के मौके पर मिठाइयां बांटी गई और खुशियां मनाई गई।इस दौरान सीसीएल के पीओ ने कहा कि सवा लाख टन उत्पादन क्षमता में सिर्फ 15 से 20 हजार टन का ही उठाव हो पा रहा था।जिसको बढ़ाना जरूरी था। ताकि ज्यादा कोयला बिक सके। इस दौरान विधायक ने सभी स्टेकहोल्डर्स से आग्रह किया कि आपस मे समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा उठाव की पहल की जाए।
ताकि सभी को इसका आर्थिक लाभ मिल सके और कोलियरी जीवित रह सके। कबरीबाद TOR के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि कुछ दिनों के अंदर वे दिल्ली जा रहे है। दिल्ली पहुंचकर Ministery of Forest and Environment में जाकर अपनी बातों को रखकर TOR लाने का प्रयास करेंगे। मौके पर छकु साव, तेजलाल मंडल, चुड़का हांसदा, दिलीप मंडल, गोपाल शर्मा के साथ सभी सरदार, स्थानीय मजदूर आदि मौजूद थे।