प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में एलान किया था कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित हवाई अड्डे का नाम बदला जाएगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। प्रधानमंत्री के इस फैसले पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने खुशी जाहिर करतेहुए पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है।
उन्होने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रख दिया जा चूका है जिसका उद्धाटन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया।