आजाद नगर चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्घाटन, थाना प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
giridihupdates
Share This News
पिछले दिनों बीबीसी रोड के आजाद नगर स्तिथ अनुप सिन्हा के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर एलईडी टीवी सहित सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली थी। इस मामले का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर ली है। इसको लेकर नगर थाना में थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने एक प्रेस वार्ता कर कांड के उद्भेदन की जानकारी दी। बताया गया कि घटना के बाद मकान मालिक के रिश्तेदार हरीश कुमार सिन्हा ने आवेदन दिया था और कांड अंकित किया गया था। पुलिस टीम गठित कर जांच पड़ताल कर रही थी।
इसी क्रम में आजाद नगर के अपराधी कर्मी पंकज हाड़ी को शाह मार्केट मकतपुर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर जेवर गहने, चांदी का सिक्का, MI कंपनी की टीवी आदि को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एलईडी टीवी खरीदने वाले दीपक पंडित की भी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, विमलेश महतो, किशन कुमार, टाइगर हवलदार सुनील रजक,आरक्षी मो कमाल, राकेश कुमार सिंह मौजूद थे।