गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के सदर अस्पताल में उद्घाटन होगा निःशुल्क डायलिसिस सेवा

Share This News

सदर अस्पताल परिसर में मौजूद ब्लड बैंक के ऊपर निर्मित भवन में सोमवार को निःशुल्क डायलिसिस शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुदिब्य कुमार सोनू के हांथो गिरिडीह उपायुक्त और सिविल सर्जन की मौजूदगी में किया जाएगा। बताया गया कि कि एस्काग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड राज्य सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से इकरारनामे के अनुसार यह सुविधा झारखण्ड के 16 सरकारी जिला अस्पताल में मिलनी है।

मालूम हो कि पूर्व में रांची, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, कोडरमा, चतरा, गोड्डा और सरायकेला में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। अब यह सुविधा गिरिडीह के सदर अस्पताल में गरीब रोगियो के लिए निःशुल्क किया जाएगा। जानकारी दी गई कि निःशुल्क डायलिसिस के लिए राशन कार्ड, 72000 से कम का आय प्रमाण पत्र, और आयुष्मान कार्ड धारी को भी सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा।

यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय डायलिसिस प्रोग्राम के तहत देश के हर जिला अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। बताया गया कि जिन रोगियों के पास कोई कार्ड नही है उनके लिए 1206 रुपये सरकार द्वारा निर्धारित दर के प्रति डायलिसिस भुगतान करना पड़ेगा। डायलिसिस यूनिट का संचालन संस्था के राज्य प्रतिनिधी अभिमन्यु मिश्रा और यूनिट हेतु नियुक्त चिकित्सक डॉ कमला सिन्हा के देखरेख में डायलिसिस टेक्नीशियन विकास कुमार, यूनिट अटेंडेंट मोहम्मद नजत के द्वारा संचालित किया जाएगा।