गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह स्टेशन रोड में अनियंत्रित कार नाले में घुसी, महिला समेत चार लोग घायल

Share This News

गिरिडीह स्टेशन रोड में मंगलवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई और नाले में गिर गई। बताया जाता है कि गिरिडीह के राजेन्द्र नगर से शादी में शामिल होने चार लोग धनबाद जा रहे थे

इसी क्रम में तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गयी और नाले में जा गिरी स्थानीय लोगों और राहगीरों के मदद से कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा गया है।

वहीं बिजली के खंभे के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उस इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी जिसके बाद बिजली विभाग के द्वारा कार को हटाने और क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।