अनलॉक वन में खुली दुकानें बेकाबू हुई भीड़, लोगों ने दुकानों के खुलने के समय को बढ़ाने की मांग की
giridihupdatesComments Off on अनलॉक वन में खुली दुकानें बेकाबू हुई भीड़, लोगों ने दुकानों के खुलने के समय को बढ़ाने की मांग की
Share This News
चार चरण के लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन की प्रक्रिया शुरू होते ही गुरुवार को गिरिडीह की सभी दुकानें खुल गई। बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ भी बेकाबू हो गई। कपड़े दुकान, श्रृंगार दुकान, जूते-चप्पल की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, नाई की दुकान, मोबाइल की दुकान सहित अन्य दूकानों पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही देखी गई।
लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी जो अनलॉक में बहुत ही कम दिखी जिसके कारण जगह-जगह भीड़ के कारण जाम लग जा रहा है। वही दुकान खोलने के आदेश से दुकानदारों में खुशी देखी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि रोजी रोजगार खत्म हो गया था। स्थिति खराब होने लगी थी अब दुकान खोलने से राहत मिली है। वहीं आम लोगों का कहना है कि समय की पाबन्दियों के कारण बाजार में भीड़ उमड़ रही है अगर दुकानों के खुले रहने के समय को बढ़ाया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।