गिरिडीह झारखण्ड

अनलॉक हुआ झारखंड, 9वीं से 12वीं के स्कूल और कोचिंग खुलेंगे

Share This News

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में शुक्रवार को सरकार ने अहम फैसले लिये हैं. अब 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन ली जायेंगी. सरकार ने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है. अंतरराज्यीय बस सेवा भी चालू होगी. रविवार को होटल रात के 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है.

* शादी समारोह में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति
* मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.
* स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे.
* रविवार को होटल रात 10 बजे तक खुलेंगे.
* जरूरत के सामान जैसे ग्राॉसरी, मेडिकल, फल, दूध की दुकानें 8 बजे तक खुलेंगे.
* सरकारी व निजी कार्यालयों में उपस्थिति 100 फीसदी रहेगी.
* राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होंगी.
* कोचिंग सेंटर खुलेंगे. 18 वर्ष से ऊपर के स्टूंडेंट्स का टीकाकरण अनिवार्य होगा.
* स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा.
* जुलूस पर रोक रहेगी.