giridihupdatesComments Off on झारखंड में आज आ सकती है अनलॉक-6 की गाइडलाइन
Share This News
झारखंड में अनलॉक-5 की मियाद सात जुलाई को खत्म हो रही है। उम्मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार अनलॉक-6 की गाइडलाइंस पर विचार विमर्श कर आज नए दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। झारखंड में कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनज़र अनलॉक-6 में शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान और मंदिरों को भी कुछ शर्तों के साथ खोले जाने की उम्मीद की जा रही है।
लगातार बंदी की वजह से कोचिंग संस्थान संचालक परेशान हैं। उनमें से कई की आर्थिक स्थिति बुरी तरह खराब हो चुकी है। अनलॉक-6 से कोचिंग संचालकों को ढेरों उम्मीदें हैं। राज्य में कोचिंग संस्थान कोरोना की पहली लहर के दौरान 25 मार्च 2020 से बंद हैं। इसी तरह मंदिर के पुजारियों को उम्मीद है कि सावन का महीना करीब होने के मद्देनज़र सरकार अब मंदिरों को भी खोलने की इजाजत दे सकती है।