Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड में रविवार को भी खुलेंगे सभी दुकानें, छठवर्ती छठ घाटों पर दे सकेंगे अर्घ्य

Share This News

प्रोजेक्ट भवन में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में रविवार की बंदी से राहत देते हुए राज्य सरकार ने समय की बाध्यता खत्म कर दी गई है। छठ को लेकर सरकार ने तालाब एवं छठ घाटों पर भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। आपदा प्रबंधन की बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है। बताया कि छठ महापर्व के दौरान नदी व तालाब में छठवर्ती अर्घ्य दे सकते है।

सरकार द्वारा इस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई। हालांकि कोविड को देखते हुए लोगों से घरों में ही त्योहार मनाने का आग्रह किया। शादी समारोह में अब 500 लोग हिस्सा ले सकते हैं। बाजार, क्लब, सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी गई है। खेल कूद के स्टेडियम में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग हिस्सा ले सकते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएगें, लेकिन सेविका को डबल कोविड वैक्सीन का डोज लेना होगा। हालांकि बच्चों के स्कूल फिलहाल अभी बंद रहेंगे। मेला और प्रदर्शनी पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

Exit mobile version