गिरिडीह। शहर के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने सोमवार को उपायुक्त से मिलकर पूजा सम्बन्धी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में फेरबदल की मांग करते हुए एक आवेदन दिया। पूजा समितियों ने सरकार के निर्देश पर आपत्ति जताते हुए कुछ फेर बदल की मांग की है। लोगों ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के कुछ तथ्य सही हैं, मगर कुछ तथ्य व्यवहारिक नहीं है। सरकार द्वारा चार फीट की प्रतिमा स्थापित करने, प्रतिमा को घेर एवं ढंक कर रखने, लाइटिंग एवं साज सज्जा नहीं करने और लाउडस्पीकर पर पाबंदी के निर्देश को गलत बताते हुए इन चीज़ों की अनुमति देने की मांग की है।
पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि माइक एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को पूजा से सम्बंधित आवश्यक जानकारियां मिलती रहती है। इसलिए इन सब चीज़ों पर प्रतिबन्ध लगाना सही निर्णय नहीं है। वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान ढोल बाजा आदि पर प्रतिबंध भी अनुचित हैं।पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में बदलाव एवं कुछ बातों की अनुमति देनी चाहिए। सरकार का निर्देश धार्मिक भावना को आहत करने वाली है। इसलिए सरकार को पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। मौके पर अधिवक्ता चुन्नुकान्त, दीपक यादव, नवीन सिन्हा, रामजी यादव, राजेश सिन्हा, मधुमय रक्षित, अजय पाठक, राजेन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।