भक्तों के कष्टों को हरने वाले देवाधिदेव महादेव भगवान शिव ओर शक्ति के मिलन का त्योहार महाशिव रात्रि को लेकर शुक्रवार को हर श्रद्धालु शिवशक्ति की उपासना में लीन रहा। हर कोई भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह का साक्षी बनने के लिए आतुर दिखा।
त्योहार के पहले पहर में जहां जलाभिषेक व पूजा-अर्चना का दौर शुरू होने के बाद पूजा का दौर दोपहर तक जारी रहा। वहीं शाम ढलते ही शुरू हुआ शहर में नीलकंठ के बारात का निकलने का।
शहर के अधिकांश शिवालयों से जहां शिवभक्त आतिशबाजी व गाजे-बाजे के साथ शिवलिंग को लेकर नगर भ्रमण के लिए निकले।
जिसमें भूत-पिशाच का वेशधरे कलाकारों के साथ शिवगण भी मौजूद थे। शिव बारात को देख लगा, मानो भगवान शिव व माता पार्वती की शादी के मौके पर पूरा देवलोक धरा पर उतर आया हो।
वहीं पपरवाटांड़ में न्यू पुलिस लाईन स्थित शिवालय पारंपरिक शिव बारात निकाली गई जिसमें गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा सपरिवार शामिल हुए।
इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी और जवान भी बारात में शामिल हुए। वहीं शहर के अलग-अलग शिवालयों से निकले शिव बारात में बड़ी संख्या में महिलाओं से लेकर युवतियां, वृद्ध और युवा अबीर-गुलाल उड़ाए चल रहे थे।