गिरिडीह। बेंगाबाद थाना अंतर्गत बिशनपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम बुलेट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद 10 बजे दिन ग्रामीणों ने शव के साथ बेंगाबाद मधुपुर मार्ग एन एच 114 ए को जाम कर दिया.
ग्रामीण लाश को सड़क पर रख मुआवजे की मांग को लेकर जाम पर अड़ गए. हालांकि जाम की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. मगर ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहें.
इस दौरान एन एच पर दोनो और वाहनों की कतार लग गई. हालांकि बाद में जिस बुलेट से दुर्घटना हुई है उसके चालक के विरुद्ध कानूनी कारवाई और मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात पर ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया.
बता दें कि शुक्रवार की शाम देवघर जिला के श्रीद्रांगा के रहने वाले 30 वर्षीय कांग्रेस दास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक बुलेट ने उनको चपेट में ले लिया था. दुर्घटना के बाद बुलेट सवार बुलेट को छोड़ मौके पर से फरार हो गया. बताया गया की मृतक कांग्रेस दास बेंगाबाद के डूमरजोर में अपना घर बनाया है.
वह पत्नी के साथ यही आए हुए थे. शुक्रवार शाम को पत्नी के साथ वह चपुआदीह बाजार की तरफ गए थे. घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. शनिवार को जब शव को घर लाया गया तो ग्रामीण अक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर चपुआडीह पंचायत के मुखिया मोहम्मद शमीम मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. मुखिया द्वारा मृतक के आश्रितों को तत्काल पांच हजार रुपया का आर्थिक सहयोग दिया गया.