गिरिडीह

छात्र के मौत के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में हंगामा, विद्यालय को पांच दिनों के लिए किया गया बंद

Share This News

गिरिडीह के जवाहर नवोदय विद्यालय, गांडेय में 11वीं के छात्र राम कुमार यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद गुरुवार को विद्यालय परिसर में हंगामा और छात्रों की नाराजगी के बाद विद्यालय को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार इस घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही अभिभावक छात्र-छात्राओं को घर जाने को ले स्कूल के गेट पर जमे रहे। हालांकि, देर शाम अधिकांश छात्र-छात्रा अभिभावक के साथ अपने घर चले गये।

इस पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार ने कहा कि घटना से पूरा विद्यालय परिवार मर्माहत है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए पांच दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है और पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।