गिरिडीह झारखण्ड

उसरी नदी पर स्थित पुराने पुल का निर्माण कार्य फिर से हुआ शुरू, जल्द पूरा किया जाएगा काम

Share This News

गिरिडीह-मधुपुर रोड में सदियों से अवस्थित उसरी नदी पर लंबे समय से बंद पड़े पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। मजदूरों के द्वारा सोमवार को शिफ्टिंग ब्रीज के नीचे बालू भरने का काम के साथ ही एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू हो गया। कर्मियों ने बताया कि बालू भरने के बाद धंस चुके शिफ्टिंग ब्रीज को ऊंचा उठाने का काम किया जाएगा। इसके बाद ढलाई की जाएगी, तब पुराने पुल पर लगा पानी पाईप को शिफ्टिंग ब्रीज पर शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जयकांत राम ने बताया कि संवेदक को चेतावनी दी गयी थी। जिसके बाद संवेदक के द्वारा फिर से काम शुरू कराया गया है।

बताते चलें कि पुराने पुल के जर्जर और नीचे का एक खंबा टूट चुका है। जिसके बाद विभाग के द्वारा उसे अनुपयोगी करार देते हुए, आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। 6 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास 24 नवंबर 2018 को हुआ था। जिसे दो साल के अंदर बनाकर चालू करने का दावा किया गया था। मगर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पथ निर्माण विभाग अपने दावे को पूरा नहीं कर सका। इन दो वर्षों के अन्तर्गत पाइप शिफ्टिंग का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है।मालूम है कि इस मार्ग के सहारे से लोग कई जिले आते जाते है। इस पुल से आवागमन बाधित हो जाने से नए पुल के माध्यम से लोग गुजरते है। गुजरने का एक मात्र विकल्प होने के कारण अकसर गिरिडीह में जाम की स्थिति बनी रहती है।