उसरी बचाओ अभियान के तहत उपनगर आयुक्त को सौपा गया ज्ञापन
Giridih Updates
Share This News
उसरी बचाओ अभियान के तहत आज गिरिडीह नगर निगम के उप-नगर आयुक्त से समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर उसरी नदी के संरक्षण हेतु एक मांगपत्र सौंपा। समिति के द्वारा सौपे मांगपत्र में शास्त्री नगर से झरियागादी तक बालू उत्खनन पर रोक लगाते हुए विभिन्न जगहों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया जाय। उसरी के दोनों किनारों पर पीसीसी पथ समेत नदी में जगह जगह चेक डेम बनाकर पानी को रोका जाए जिससे शहरी क्षेत्र में घटते जलस्तर पर काबू पाया जा सके।
उसरी बचाओ समिति के नुमाइंदों ने कहा कि इस जीवन दायिनी नदी को बचाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हमलोग पूरे दमखम से इस आंदोलन को अंजाम तक पहुचायेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश सिन्हा, रामजी यादव, शैलेश सिन्हा, शाहनवाज आलम, सुमित राज मौर्य समेत कई लोग उपस्थित थे।