Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाया गया कोविड वैक्सीनेशन शिविर

Share This News
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्रीमती वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आज दिनांक 12 मई 2021 किया गया। इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम ने बताया कि माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार गिरिडीह न्यायमंडल में न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायिक कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वालंटियर्स को कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
इसी कड़ी में सिविल सर्जन, गिरिडीह से समन्वय स्थापित कर विद्वान न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्ताओं, रिटेनर अधिवक्ताओं, मध्यस्थों, रिमांड अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वालंटियर्स के लिए के लिए आज 12 मई,2021 को व्यवहार न्यायालय परिसर, गिरिडीह में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर कैंप में उपरोक्त सभी लोगों ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी किए गए दिशानिर्देशों एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए वैक्सीन लगवाया। वैक्सीनेशन शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लिया है। टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में सभी न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, पारा लीगल वालंटियर्स एवं न्यायिक कर्मचारीयों सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Exit mobile version