Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह जिला में वैक्सीनेशन को लेकर शुरू हुई तैयारियां, संबंधित कार्यों के लिए बनाए गए 6 कोषांग

Share This News
FacebookWhatsappTwitter
कोविड-19 वैक्सिनेशन प्रक्रिया को लेकर गिरिडीह जिले में सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिले के सभी 05 सेशन साइट्स पर वैक्सिनेशन प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित कराई जा रही है। ताकि वैक्सिनेशन प्रक्रिया को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। गिरिडीह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा वैक्सिनेशन प्रक्रिया को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है, तथा सभी संबंधित को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है।
ताकि वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को सुदृढ़ एवं सुगम तरीके से संपन्न कराया जा सकें। इस उक्त के आलोक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न कोषांगो का गठन किया गया और सभी संबंधित द्वारा किए जाने वाले दायित्वों से अवगत कराया गया है। टीकाकरण अभियान के लिए जिला प्रशासन की और से 6 कोषांग का गठन किया गया है। जिसमे कार्मिक कोषांग सह प्रशिक्षण कोषांग, कॉप्यूटर कोषांग, सामग्री कोषांग,जिला नियंत्रण कक्ष, समन्वय कोषांग, मीडिया कोषांग शामिल है।
बताया गया कि इन सभी विभागों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। मीडिया कोषांग के प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा को बनाया गया है। तथा जिला जनसंपर्क कार्यालय में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी इसको संग में प्रतिनियुक्त रहेंगे। उपायुक्त द्वारा उपरोक्त सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे।
FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version