राज्य के अंदर व्यवसायिक सवारी वाहन का परिचालन हुआ शुरू, गिरिडीह के लोगों में खुशी
giridihupdates
Share This News
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गिरिडीह समेत पूरे झारखंड में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर पिछले एक-दो महीने से रोक लगी हुई थी। जिसे झारखंड सरकार ने गुरुवार से हटा लिया है। सरकार के इस निर्णय से गिरिडीह के वाहन चालक और वाहन मालिक तथा तथा अन्य लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। वही आम जनता भी बसों का परिचालन शुरू होने से सुकून महसूस कर रही है। हालांकि आज धनबाद और देवघर के लिए ही बसें चली वहीं कल से राँची समेत अन्य स्थानों के लिए भी बसों के परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।