Site icon GIRIDIH UPDATES

वनवासी कल्याण केंद्र ने पीरटांड़ प्रखंड में किया गर्म कपड़ो के साथ जरूरी सामान का वितरण

Share This News

गिरिडीह पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के खरपोक पंचायत अंतर्गत दोनदोसिमर गाँव में 200 जरूरतमंद बच्चों एवं बड़े के बीच गर्म पोषक,कॉपी कलम,एवं अन्य सामग्री का वितरण वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा किया गया।बच्चों के हाथों गर्म कपड़े व कंबल पाकर लाभुक काफी खुश हुए और उन्हें आशिर्वाद दिया।वनवासिकल्याण केंद्र का उद्देश्य है कि गरीब परिवार को जिस प्रकार धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है उसपे रोक लगे इस लिए जरूरतमंद लोगों के बीच यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही बता दे कि कार्यक्रम का शुरुआत स्थाई बच्चे उषा कुमारी एवं रेखा कुमारी द्वारा गीत गाकर किया गया।

जिला अध्यक्ष विनोद केसरी ने बताया कि यह गर्म पोशाक के दानी दाता प्रदीप केशरी(पप्पू),उत्तम गुप्ता, नरेंद्र सिन्हा, दिलीप सिंह के द्वारा दिया गया।वही कार्यक्रम को सफल बनाने में वनवासी कल्याण केंद्र के जिला अध्यक्ष विनोद केशरी,जिला सचिव अमित श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री शिवलाल बेसरा,प्रखंड अध्यक्ष ग्रीष्म भक्त, चिकित्सा प्रमुख नीलकंठ मलहा,राम लाल मुर्मू,भगीरथ पंडित के अलावे कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version