अखंड सौभाग्य का व्रत है वट सावित्री, कल रखा जाएगा व्रत
giridihupdates
Share This News
ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि अर्थात कल 10 जून 2021, गुरुवार को वट सावित्री व्रत रखा जा रहा है। ये व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए व्रत करती हैं। इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि बरगद के पेड़ में साक्षात ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है।
ऐसी मान्यता है कि माता सावित्री ने अपने पति सत्यवान मौत के मुहं से निकाला था। इसके लिए उन्हें वट वृक्ष के नीचे ही कठोर तपस्या करनी पड़ी थी। इतना ही नहीं पति को दोबारा जीवित रखने के लिए सावित्री यमराज के द्वार तक पहुंच गयी थी।