Site icon GIRIDIH UPDATES

6 अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव, 5 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त 2022 को होगा। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी है। आयोग ने निर्वाचन कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी। 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 22 जुलाई तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

अगर मतदान की जरूरत पड़ी, तो 6 अगस्त को राज्यसभा के सभी 233 सदस्यों के अलावा उच्च सदन के नॉमिनेटेड 12 सदस्य और लोकसभा के 543 सांसद सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद उसी दिन मतगणना करायी जायेगी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version