गिरिडीह झारखण्ड

विद्युत विभाग के G.M.से मिले जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा और जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया।

Share This News
काँग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा और जमुआ के विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया आज गिरिडीह विद्युत विभाग के G.M.से मिले। इस दौरान विद्युत से सम्बंधित समस्याओं को G.M. के समक्ष रखे व निर्देश दिए कि जल्द विभाग की सभी समस्याओं को दूर करे। इस दौरान कांग्रेस के नेताओ बताया कि कई दशकों से गिरिडीह जिले के अंदर बिरनी प्रखंड,जमुआ प्रखंड,गिरिडीह समेत लगभग सभी प्रखंडों में बिजिली से सम्बंधित अनेक समस्याएं हैं, इनमे से कई प्रखंडो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लुकाछिपी का खेल खेलती रहती है।
कई उपभोक्ताओं की समस्या यह होती है कि उसका बिल खर्च यूनिट से बहुत अधिक आ जाता है। ऐसे में बिजली विभाग की यह लापरवाही आवश्यक रूप से सुधारनी है। मौके पर जिलाध्यक्ष और जमुआ विधानसभा प्रभारी के अलावा उनके साथ एआईसीसी सदस्य डॉ.मंजू कुमारी, जिला महामंत्री मो.निजाम नगर अध्यक्ष मो.अली खान आदि थे।