29 दिसंबर को राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर गिरिडीह में आयोजित किया जाएगा “विकास मेला”
Giridih Updates
Share This News
समाहरणालय के सभागार कक्ष में आज गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को राज्य सरकार के पहली वर्षगांठ पर आयोजित “विकास मेला” के तैयारियों को लेकर सभी विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। विकास मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि 29 दिसंबर को सरकार के कार्यों को व्यापक स्तर पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जाएगा। जहां सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास तथा नए योजनाओं को लांच किया जाएगा। साथ ही श्रमिकों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर आवश्यक रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा जॉब कार्ड निर्गत किया जा रहा है साथ ही मनरेगा व अन्य सरकारी योजनाओं में श्रमिकों व युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम व नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रमों में NREP विभाग द्वारा 10 योजनाओं का उद्घाटन, 10 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। भवन प्रमंडल विभाग द्वारा बताया गया कि भवन प्रमंडल विभाग द्वारा 07 योजनाओं का उद्घाटन, 01 ईवीएम वेयर हाउस तथा 04 तहसील कचहरी का आयोजन किया जाएगा। पथ प्रमंडल द्वारा 01 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यस किया जाएगा। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा डीजल पंप सेट वितरण/सब्सिडी वितरण का कार्य किया जाएगा जिसके तहत 100 लाभुकों को कवर किया जाएगा। मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम द्वारा उद्घाटन/शिलान्यास, नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा तथा सभी योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला परिषद द्वारा RURBAN मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इसके तहत एक पुल का शिलान्यास व दो पुल का उद्घाटन किया जाएगा तथा 29 अन्य योजनाओं का कार्य किया जाना है, यता सामुदायिक सोकपिठ, क्रेमेशन शेड, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, मॉ़डल आंगनबाड़ी, मॉडल विद्यालय, प्रोमोशन ऑफ फिशरी, लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम विथ इंटेक वैल, प्रमोशन ऑफ अजोला, प्रोमोशन ऑफ गोटरी, पोल्ट्री शेड, कंस्ट्रक्शन ऑफ ड्रैन, वर्मी कम्पोस्ट, सोलर कोल्ड रूम, प्रोमोशन ऑफ NADEP योजना व अन्य योजना शामिल हैं। वर्तमान में विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत कुल 12 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। तथा अन्य क्रियाशील योजनाओं का कार्य प्रारूप तैयार किया जा रहा है। साथ ही अनबद्द निधी योजना के तहत 04 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्तमान में JSLPS के द्वारा एक प्लास काउंटर का शिलान्यास, RF वितरण तथा कैंडल, अगरबत्ती, लेमन ग्रास ड्राइ लीफ, तेल, अरहर दाल, चावल, आचार, दिया, मूर्ति, मदुआ फूल, मास्क, सेनिटाइजर, चप्पल, तुलसी का तेल, तुलसी ड्राई लीफ, हाथ से बना हुआ साबुन, पेपर प्लेट, बैंबुकाम, साबुन, सेनेटरी नेपकिन व अन्य का स्टॉल लगाया जाएगा तथा 03 अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
उक्त संदर्भ में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभाग को निदेशित किया गया कि योजनाओं का अधिकाधिक संख्या में बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी संबंधित योजनाओं का समुचित कार्य प्रारूप तैयार करें, ताकि कार्यक्रमों का सफल कार्यान्वयन संपन्न कराया जा सकें। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी 1 और 5 व अन्य सभी विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।