गिरिडीह झारखण्ड

विकास योजनाओं को गति देने एवं किसानों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने किया दौरा

Share This News

गिरिडीह जिले के किसानों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ लाभान्वित क़िया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा जमुआ प्रखंड के चरघरा एवं देवरी प्रखंड के असको/जमडीहा पंचायत का निरीक्षण कर विकास योजनाओं का जायजा लिया गया। विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा नियमित रूप से विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया जा रहा है, ताकि जिले के किसानों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।

जमुआ प्रखंड के चचघरा पंचायत के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वहां किए गए धान रोपनी, मकई, करेला, खसकी, भिंडी, बैंगन, टमाटर, मिर्ची आदि सब्जियों की खेती का अवलोकन किया तथा किसानों से बात कर उन्हें SRI विधि(सघन धान प्रणाली अर्थात system of rice intensification-SRI ) से खेती करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि श्री विधि से खेती करने से फसल का उत्पादन बढ़ेगा व किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी तथा किसान लाभान्वित होंगे। SRI विधि से खेती करने हेतु प्रेरित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि श्री विधि में दो पौधों के बीच 20 से लेकर 50 सेमी तक जगह छोड़ी जाती है ताकि धान में बाली आने तक खेत में बराबर नमी बनी रहें, इसमें पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि अधिकाधिक संख्या में स्थानीय किसानों को रोजगार मिल सकें व आय में भी बढ़ोतरी हो सकें।