दिव्यांगजन कल्याण संघ, प्रबल भारत पार्टी, झारखंड विकलांग वंश, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों के मांगों को झारखंड सरकार और भारत सरकार द्वारा पूरा नहीं करने पर गुरुवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में अंतरराष्टीय विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। संचालक पप्पू कुमार दास ने बताया कि दिव्यांग अधिनियम 2016 को धरातल पर लागू करें। तभी दिब्यागो की परेशानी दूर होगी।
साथ ही पेंशन 1000 के जगह 5,000 देने की बात करती है। लेकिन एक हजार भी तय पर नहीं दिया जाता। बेरोजगारो को रोज़गार देना भी सरकार की प्राथमिकता है। मौके पर जिला सचिव आकाश सिंह, संगठन मंत्री चन्द्रगुप्त पंडित,संचालक पप्पू दास,प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहू,महासचिव आबिद हुसैन,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नागेश्वरनाथ कुमार, नरेश वर्मा आदि मौजूद थे।